GRE एग्जाम क्या है ?
GRE (ग्रेजुएशन रिकॉर्ड एक्सामिनाशन) एक तरह का परीक्षा है, जिससे शैक्षिक परीक्षण सेवा (ETS) द्वारा एडमिनिस्टर और कंडक्ट करवाया जाता है | यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होता है जो अमेरिका में मास्टर और पीएचडी के प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते है | यह दुनिया भर में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इस परीक्षा को छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों में से किसी एक मोड में दे सकते है |
इसके अलावा आप इस परीक्षा को 12 महीने में सिर्फ 5 बार ही दे सकते है, लेकिन हर एग्जाम अटेम्प्ट के बीच कम से कम 21 दिन अंतर होना चाहिए | GRE एग्जाम की कोई उम्र सीमा नहीं है, इस एग्जाम को हर वर्ग और हर स्ट्रीम के छात्र दे सकता है, लेकिन यह एग्जाम देने से पहले उस छात्र के पास बैचलर्स डिग्री मौजूद होनी चाहिए | आजकल फ्रांस, चीन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी आदि देशों के विश्वविद्यालयों ने भी एडमिशन के लिए GRE एग्जाम के अंक को स्वीकार कर रहे है | GRE का एग्जाम साल में सिर्फ 3 बार पूरे विश्व भर में कंडक्ट कराया जाता है |
GRE एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?
कुछ छात्र होते है जो ज़रूरत से ज्यादा समय GRE एग्जाम की तैयारी करने में बिता देते है, जिससे वह सही टॉपिक को सही समय नहीं दे पाते है और उनकी तैयारी अधूरी रह जाती है | सही अध्ययन समाग्री और सही मार्गदर्शन के साथ आप इस एग्जाम की तैयारी कर स्कोर प्राप्त कर सकते है | आइये जानते है ऐसे ही 3 चरण के बारे में :-
1. पहला चरण है खुद की कमज़ोरी ढूढ़ें :- GRE एग्जाम के उल्लेख के ऊपर बयान किये गए आधारभूत क्षमताओं को सुधारने से पहले आपको परीक्षण सामग्री में अपनी कमज़ोरियों का पता करना चाहिए | यदि आपको इस बात का पता चल जाये की आप आप कौन से विशिष्ट-वस्तु में कजोर है तो सबसे पहले इस एग्जाम के उन विशिष्ट-वस्तु पर ध्यान दे, जिन मुद्दों पर आपको अधिक समय देने की ज़रूरत पड़ सकती है | यदि आप GRE एग्जाम की तैयारी करने के शुरूआती चरण में ही करेंगे, तभी आप अगले विषय को सही समय दे पाएंगे |
2. दूसरा चरण है सीखें और लागू करें :- जैसे आप अपने कमज़ोरी को ढूढ़कर उस पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर देते है तो इसके बाद आपको GRE एग्जाम के परीक्षा पैटर्न को समझना बेहद महत्वपूर्ण होता है | प्रत्येक विष-वास्तु के ऐसे विशेष प्रकार के प्रश्न ज़रूर होते है, जो हर परीक्षा में बार-बार आते है | GRE एग्जाम का अध्ययन करना शून्य विषय-वस्तु के सीखने के बारे में बिलकुल भी नहीं होता है, इसका अध्ययन कठिन समस्याओं को हल करने के लिए उपयोग किये जाने वाले विषय-वस्तु अनुप्रयोगों के बारे में होता है, ताकि आप यह जान सके की कौन से प्रश्न के लिए किस ज्ञान की आवशयता हो सकती है |
3. तीसरा चरण है अभ्यास करते रहे :- यहाँ तक आपने हर विषय-वस्तु को अच्छे समझ कर उस पर महारत हासिल कर ली होगी और यह भी सिख लिया होगा कि GRE एग्जाम के हर प्रश्नों को कैसे प्रभावी ढंग से समझा जा सकता है और कैसे हल किया जा सकता है | लेकिन अब बात आती है अभ्यास करने की तो इसके लिए आपको पिछले कुछ सालों में हुए एग्जाम के प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए | इससे आप और बेहतर से इस एग्जाम के पैटर्न को समझ सकेंगे |
GRE एग्जाम के लिए जहाँ आपको कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत होती है वही आपको सही मार्गदर्शन की भी ज़रूरत होती है, जिसकी सहायता से आप और भी अच्छे तरीके से इस एग्जाम की तैयारी सकते है | इसके लिए आप मास्टर माइंडस कोचिंग सेंटर लुधियाना से संपर्क कर सकते है | यह संस्था आपको GRE एग्जाम की तैयारी करने में सही मार्गदर्शन दे सकते है | इसके आलावा और भी ऐसे कई एग्जाम होते है जिसकी यह संस्था तैयारी करवाने में मदद करती है |