यदि आप भी PTE एग्जाम की तैयारी करना चाहते है, लेकिन इस बात को लेकर असमंजस में फंसे हुए है की इस एग्जाम के तैयारी करने की शुरुआत कैसे करें, तो घबराएं नहीं, PTE एग्जाम से जुड़े ऐसे ही पांच टिप्स जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही कर सकते है PTE एग्जाम की संपूर्ण तैयारी | इस एग्जाम की शुरुआती तैयारी के दिन कई उम्मीदवारों को काफी भारी लगते है क्योंकि उन उम्मीदवार को यह पता ही नहीं होता की उन्हें कौन-से विषय को कितनी तैयारी करनी होती है और कौन-सा विषय सबसे अधिक महतवपूर्ण होता है |
PTE एग्जाम एक कंप्यूटर पर आधारित अंग्रेजी भाषा की परीक्षा होती है, जिसे दुनिया भर के कॉलेजों में उच्च प्रतिष्ठा कोर्स में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश के लिए स्वीकारा जाता है | यह एग्जाम लगभग 2 घंटे का होता है और इसमें परीक्षार्थी के अंग्रेजी में बोलने, पढ़ने, सुनने और लिखने के कौशल को मूल्यांकन किया जाता है | इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है की उमीदवार इस एग्जाम की तैयारी सटीक तरीकों से करे | आइये जानते है PTE एग्जाम से जुडी पांच टिप्स के बारें में :-
- अपने PTE एग्जाम के स्कोर और लक्ष्य को जाने :- इस एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको अपने अंग्रेजी दक्षता के वर्तमान स्तर को समझना चाहिए और इसके साथ ही अपने PTE एग्जाम की में कितने स्कोर को प्राप्ति करनी है उसकी आवशयकता होती है | इसके लिए आप ऑनलाइन परीक्षणों का उपयोग करके PTE एग्जाम का अभ्यास कर सकते है, जो इस बात का अनुमान लगाने में मदद करेगा की वास्तविक एग्जाम के बाद आप कितना स्कोर को प्राप्त कर सकते है |
- PTE एग्जाम के प्रारूप को समझना :- PTE एग्जाम की सरंचना को समझने के लिए पर्याप्त समय देना महत्वपूर्ण होता है, ताकि आपको PTE एग्जाम के पैटर्न को समझ सके | इसके साथ ही बेहतर परिणाम के लिए एग्जाम में कौन-से प्रश्न की अपेक्षा करनी चाहिए, यह भी बहुत महत्वपूर्ण होता है | आइये जानते है एग्जाम के प्रारूप को कैसे समझे :-
- सबसे पहले यह समझें कि एक परीक्षण में कितने भाग मौजूद है और प्रत्येक भाग में कितने प्रश्न दिए हुए है |
- परीक्षण में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े |
- यह भी समझें कि कौन-से कार्य को पहले करना चाहिए, किन कौशल का मूल्यांकन का कैसे किया जाता है और प्रतिक्रिया में अंक कैसे दिए जाते है ?
- इसके बाद परीक्षा की अवधि के समय का भी ध्यान रखें |
- PTE एग्जाम में अंकन की योजना को समझे :- PTE एग्जाम में सभी प्रश्नों के अंकों को मशीन के माध्यम से गणना किया जाता है, जिसका अर्थ यह है की प्रत्येक परीक्षण को बिना किसी विसंगति के सटीक और निष्पक्ष रूप से मार्क किया जाता है | PTE एग्जाम के स्कोर बैंड 10 से 90 के बीच होता है, जिसमें आपके अंग्रेजी कौशल के स्तर को दर्शाया जाता है |
- स्मार्ट वर्क के साथ PTE एग्जाम की करें तैयारी :- इस एग्जाम में संचार कौशल जैसे कि बोलना, लिखना, पढ़ना और सुन्ना के क्षमता की जाँच के लिए प्रश्न पूछे जाते है और इस लिए अपने संचार कौशल के ऊपर अधिक से अधिक अभ्यास करें | इस परीक्षण में पुछा गया प्रत्येक सवाल विशेष संचार क्षमता के स्कोर में योगदान देता है |
- PTE एग्जाम संसाधनों की खोज करें :- आप PTE एग्जाम के संसाधनों को PTE की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर खोज कर सकते है | यह साइट विभिन्न प्रकार के आवश्यकताओं के अनुरूप बंडलों में सशुल्क डिजिटल संसाधन प्रदान करता है, जो व्यक्तिगत रूप से वस्तुओं में विकल्प और बचत दोनों को प्रदान में मदद करता है |
लेकिन फिर भी कई उम्मीदवार ऐसे भी होते है जो इन टिप्स का अनुसरण करने के बाद भी एग्जाम में पर्याप्त अंक लेने में असमर्थ हो जाते है | PTE एग्जाम की सटीक तैयारी करने के लिए सही पैटर्न के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन की भी ज़रुरत होती है, जिसमे मास्टरमाइंडस लुधियाना आपको पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इसलिए आज ही मास्टरमाइंडस लुधियाना नामक वेबसाइट पर जाएं और दाखिला लेकर इस संस्था से जुड़े | यह संस्था में हर तरह के परीक्षा की तैयारी में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | अब चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से सीधा संपर्क कर इस संस्था से परामर्श कर सकते है |