जाने ऐसे ही कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स, जो CLAT परीक्षा की तैयारी करने में करें मदद

Contact Us

    जाने ऐसे ही कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स, जो CLAT परीक्षा की तैयारी करने में करें मदद

    कंसुरतियुम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के द्वारा आयोजित किये जाने वाला राष्ट्रिय स्तर की परीक्षा CLAT जिसे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट भी कहा जाता है, एक तरह का स्किल टेस्ट परीक्षा है जिसके माध्यम से उम्मीदवार बैचलर्स या फिर मास्टर्स स्तर के लॉ कोर्स दाखिला ले सकता है | 21 राष्ट्रिय लॉ कॉलेज और कई अन्य संस्थानों से लॉ में आकर्षक करियर बनाने के लिए CLAT परीक्षा को प्रवेश द्वार के रूप में देखा जाता है | एक प्रतिषिठ स्तर का लॉ प्रवेश प्रेस्क्ष होने के कारण यूनिवर्सिटी हर साल परिक्षण पैटर्न में बदलाव करता रहता है | 

    लेकिन देश के सर्वश्रेष्ठ लॉ प्रोग्राम के शिखर में पहुंचने से पहले उम्मीदवार को  एक चुनौती से भरे मार्ग को पार करने की आवश्यकता होती है | इसके लिए न केवल कानून से जुड़ी योग्यता की आवश्यकता होगी, बल्कि CLAT प्रीमियर लॉ प्रवेश परीक्षा में समर्पित कड़ी मेहनत और घंटो की आवशयकता होती है | CLAT परीक्षा से जुड़े कुछ शिष्टाचार होते है, जिसके बारे में समझना बेहद आवश्यक है | जैसे की :- 

    CLAT परीक्षा का पैटर्न :- इस परीक्षा की तैयारी से पहले उम्मीदवार को इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए | क्योंकि यूनिवर्सिटी  हर साल CLAT परीक्षा के पैटर्न में परिवर्तन करती रहती है | इसकी मदद से आप उस सेक्शन पर अपना ध्यान केंद्रित कर पाओगे, जो परीक्षा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और साथ जी सही सेक्शन, सवाल और जवाब पर सही समय और ऊर्जा लगाने में मदद मिल सकती है | 

    CLAT परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है :- इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार को किसी भी पूर्व-आवश्यक कानून से जुड़ी ज्ञान की ज़रुरत नहीं पड़ती | यह पूर्ण रूप से एक सामान्य योग्यता परीक्षा होती है, जिसका निर्माण हर उम्मीदवार के निपूर्ण और विश्लेषण संबंधी क्षमताओं का पता करने ले लिए बनाया गया है | इसके आलावा इस बात को जांचने के लिए भी किया है की क्या हर उम्मीदवार कानूनी करियर से जुडी समस्या-समाधान आवशयकताओं के लिए आदर्श रूप से योग्य है या नहीं और साथ ही यह अंग्रेजी में संचार करने के कौशल की भी पुष्टि करता है | 

     CLAT परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

    1. अधिकतर उम्मीदवार अपने 11वीं और 12वीं कक्षा के दौरान ही इस परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर देते है, इसलिए हर उम्मीदवार को इस कक्षा से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए |  

    2. उम्मीदवार को अपने वर्तमान योग्यता के अनुसार, साथ ही अपने लोजिस्टिक्स, स्थान, साम्थर्य और कानून के प्रति जुनून के आधार पर ही कॉलेज में दाखिला लेने के लिए विकल्प का चुनाव करें | 

    3. उम्मीदवार को CLAT एग्जाम की तैयारी से पहले सभी उपलब्ध सामग्री जैसे कि एग्जाम से रिलेटेड वीडियो, किताब, पिछले साल का प्रश्न पत्र, अभ्यास प्रश्न और टोप्पर्स के द्वारा बनाए हुए  नोट्स  की सूची बना लेनी चाहिए, ताकि इस एग्जाम की तैयारी के दौरान कोई परेशानी न हो | 

    4. उम्मीदवार को रोज़ाना पढाई और रविशन के लिए एक निश्चित टाइम-टेबल बनाना चाहिए | इससे वह अपने तैयारी को सही और सम्पूर्ण समय दे पायेगा | 

    5. हर उम्मीदवार को इस एग्जाम की तैयारी के लिए अच्छे से कोचिंग सेंटर ज़रूर जाना चाहिए, क्योंकि यहाँ उम्मीदवार के अंदर अनुशासन की भावना को पैदा करने और किसी भी प्रकार के एग्जाम की रणनीति को समझने में मदद मिलती है | 

    यदि आप भी आने वाले CLAT परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर की तलाश कर रहे है तो इसके लिए आप मास्टर माइंडस लुधियाना कोचिंग सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था में हर तरह के एग्जाम की तैयारी करवाई जाती है |