मास्टरमाइंड एकेडमी लुधियाना ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट एक रील वीडियो में यह बताया की कैट एग्जाम जिसे कॉमन एडमिशन टेस्ट भी कहा जाता है यह एक तरह का ऑनलाइन एक परीक्षा होती है, जो आईआईएम द्वारा आयोजित किया है | यह परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जाता है जिन्होंने एमबीए में या फिर बिज़नेस में एडमिशन लेना होता है |
अगर बात करें कैट एग्जाम के तैयारी की तो कई उम्मीदवार होता है जो सेल्फ स्टडी के माध्यम से इस एग्जाम की तैयारी करते है | लेकिन उनकी तयारी में किसी न किसी वजह से कमी रह जाती है, जिस वजह से वह उम्मीदवार कैट एग्जाम क्रैक नहीं कर पाते है | दरअसल कैट एग्जाम के सही पैटर्न का न पता होने के कारण वह उम्मीदवार अपने ज़्यादा से ज़्यादा समय गलत विषय की तैयारी करने में व्यर्थ कर देता है | जिस वजह से उनकी तयारी में कमी रह जाती है |
लेकिन घबराए नहीं, कैट एग्जाम की तैयारी में मास्टरमाइंड एकेडमी लुधियाना आपकी पूरी तरह से मदद कर सकता है | यही एकेडमी सही मार्गदर्शन के साथ-साथ एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से समझाता है, जिसके माध्यम से आप कैट के सभी विषय को सही समय देकर एग्जाम की तैयारी कर सकते है | इसलिए आज ही मास्टरमाइंड एकेडमी लुधियाना नामक वेबसाइट में जाएं और एडमिशन लेकर इस संस्था से जुड़े, ताकि इस साल होने वाले कैट एग्जाम की तयारी करने में आपको मदद मिल सके | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |
इससे जुड़ीं अधिक जानकारी के लिए आप मास्टरमाइंड एकेडमी लुधियाना नामक इंस्टाग्राम अकाउंट या फिर यूट्यूब चैंनले पर वीस्ट कर सकते है, इसके अलावा आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इस चैनल और आईडी पर आपको इसे विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी |