कैट एग्जाम की तैयारी करने का बेहद ही आसान टिप्स, जिससे जानना है बेहद ज़रूरी  

Contact Us

    कैट एग्जाम की तैयारी करने का बेहद ही आसान टिप्स, जिससे जानना है बेहद ज़रूरी  

    बिज़नेस स्टीडी की पढ़ाई के लिए हर साल कैट एग्जाम का आयोजित किया जाता है | आईआईएम जैसे संस्थान में एमबीए की पढाई करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करना होता है | कैट एग्जाम को पास करने के बाद ही आप आईआईएम के एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश कर सकते है | इस साल के कैट एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है | कुछ बेहद आसान से टिप्स है जो आपको कैट एग्जाम की तैयारी करने में मदद करेंगे |

    उम्मीदवार को कैट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिक से अधिक मॉक परीक्षा देना चाहिए और कम से कम 7 से 8 घंटो का समय कैट एग्जाम की तैयारी करने में देना चाहिये | पढाई का समय और दैनिक जीवन के समय के बीच एक समय निर्धारित करना चाहिए , जिससे समय का बचाव भी होगा और साथ ही कुछ सीखने के लिए समर्पित समय भी मिल जायेगा | पढाई के साथ-साथ अपने सेहत का भी ध्यान रखे जैसे की नियमित व्यायाम करते रहे, संतुलित भोजन का आहार ले, पर्याप्त शरीर को आराम दे जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों ही बेहतर रहेगा | 

    कैट एग्जाम की तैयारी के दौरान सोशल जैसे प्लेटफार्म से खुद को दूर रखे | अभ्यर्थी कैट एग्जाम से जुड़े सिलेबस को अच्छे  से समझे फिर इसकी तयारी शुरू करे | किसी भी टॉपिक में अगर कन्फूशन आ जाये तो उन्हें  एक्सपर्ट्स की सहायता से क्लियर करे | कोशिश करे की पढाई के दौरान खुद के नोट्स बनाये ताकि बाद में रिवाइज़ करने में आसानी हो | 

    अभ्यर्थी को पिछले कई सालों का टेस्ट पेपर सॉल्व भी करना चाहिए | इससे उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न को समझने में काफी मदद मिलेगी | परीक्षा की तैयारी के दौरान खुद को मोटीवेट करते रहे और परीक्षा को क्लियर करने के लिए अपने अंदर के विश्वास को जगाये | अच्छी स्थिरता और स्थिति अभ्यास के माध्यम से अपने मानसिक दृढ़ता को विकसित करे | कैट एग्जाम में अंग्रेजी भाषा का एक ज़रूरी भाग होता है, इसलिए व्याकरण, शब्दावली, पाथ-संवाद और पाठ- प्रशनो पर अपना ध्यान केंद्रित ज़रूर करे | 

    अगर कैट एग्जाम के संबंधित कोई भी जानकारी या कोई भी टॉपिक को क्लियर करना चाहते हो तो आप मास्टर माइंडस  लुधियाना का चयन कर सकते है | यह इंस्टीट्यूट लुधिअना के बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट में से एक है, जो आपको कैट एग्जाम की तैयारी करने में भी सहायता करेंगे |