GRE परीक्षा यानी ग्रेजुएशन रिकॉर्ड एक्सामिनाशंस अंतर्राष्ट्रीय स्तर में होने वाली एक ऐसी परीक्षा होती है, जिसमें हर उम्मीदवार टॉप अंक लाने की इच्छा रखता है | लेकिन इसके लिए सही रणनीति और सही मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता होती है, जिसकी मदद से वह उम्मीदवार GRE परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर सकता है | कई उम्मीदवार GRE परीक्षा की तैयारी के लिए घंटों तक एक कोने में पढ़ाई करते रहते है, इस परीक्षा की तैयारी करने की सही योजना के बारे में कम जानकारी होने के कारण अक्सर वह उम्मीदवार कई उलझनों में फंसा रह जाता है, जिस वजह से परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने में वह असमर्थ हो जाता है | GRE परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सही नजरिया और मार्गदर्शन को अपनाना बेहद ज़रूरी होता है, जो आपको केवल मास्टरमाइंड लुधियाना ही प्रदान कर सकता है | GRE परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ युक्तियों को जानने से पहले आइये यह जानते है की GRE परीक्षा क्या होता है :-
GRE परीक्षा क्या होता है ?
GRE परीक्षा यानी ग्रेजुएशन रिकॉर्ड एक्सामिनाशंस परीक्षा एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस यानी ईटीएस द्वारा प्रशासन और उन उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है, जिन्होंने यूएस में जाकर अपनी मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री हासिल करनी होती है | यह परीक्षा दुनिया भर में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होता है और साथ ही इस परीक्षा को उम्मीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में से किसी एक मोड़ में परीक्षा दे सकता है | अब अगर बात करें की यह परीक्षा को कौन-सा उम्मीवार दे सकता है तो जिन उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री मौजूद वही GRE परीक्षा को दे सकता है | आइये जानते है उम्मीदवार GRE परीक्षा को कौन-कौन से मोड में दे सकता है :-
GRE परीक्षा को कितने मोड से दिया जा सकता है ?
GRE परीक्षा को उम्मीदवार निम्नलिखित तीन मोड पर दे सकता है :-
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा :- कंप्यूटर आधारित परीक्षा को ऑनलाइन परीक्षा मोड के नाम से भी जाना जाता है, जिसमे उम्मीदवार GRE परीक्षा को कंप्यूटर वर्जन के माध्यम से दे सकता है | इस ऑनलाइन परीक्षा को मोड बेहद आसान तरीका माना जाता है, क्योंकि उम्मीदवार GRE परीक्षा में आसानी से उपस्थित हो सकता है |
- पेपर आधारित परीक्षा :- हालांकि इंटरनेट में आये तरक्की के कारण पेपर आधारित GRE परीक्षा फिलहाल के लिए भारत में उपलब्ध नहीं है, इसलिए GRE परीक्षा को वही उम्मीदवार दे सकता है, जिसके पास इंटरनेट और और कंप्यूटर जैसी सुविधा मौजूद हो |
- एट होम परीक्षा :- ईटीएस द्वारा हाल ही लांच किये गए परीक्षा देने के वर्जन में से एक मोड ऐसा भी जोड़ा गया है, जिसमे अब उम्मीदवार घर बैठे ही GRE परीक्षा को दे सकता है |
GRE परीक्षा का पैटर्न क्या है ?
GRE जनरल टेस्ट स्ट्रक्चर | कंप्यूटर आधारित परीक्षा | पेपर आधारित परीक्षा |
विश्लेषणात्मक लेखन | 1 सेक्शन – 2 टास्क (60 मिनट ) | 2 सेक्शन – 2 टास्क (60 मिनट ) |
मौखिक तर्क | 2 सेक्शन -40 प्रश्न (60 मिनट ) | 2 सेक्शन -50 प्रश्न (70 मिनट ) |
मात्रात्मक तर्क | 2 सेक्शन -40 प्रश्न (70 मिनट ) | 2 सेक्शन -50 प्रश्न (80 मिनट ) |
GRE परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
GRE परीक्षा में उच्च रैंक को प्राप्त करने के लिए एक सही योजना और सही मार्गदर्शन की बेहद आवश्यकता होती है | जिसमे मास्टरमाइंड लुधियाना एकेडमी आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इसलिए आज ही मास्टरमाइंड लुधियाना एकेडमी में दाखिला ले और इस संस्था से जुड़कर GRE परीक्षा में उच्च रैंक पाने की यात्रा की शुरुआत करे |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप मास्टरमाइंड लुधियाना एकेडमी नामक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या फिर वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी इस संस्था से सीधा संपर्क कर सकते है |