IELTS एग्जाम क्या है और जानिए IELTS एग्जाम की तयारी से जुड़े कुछ एहम टिप्स 

Contact Us

    IELTS एग्जाम क्या है और जानिए IELTS एग्जाम की तयारी से जुड़े कुछ एहम टिप्स 

    क्या आपका भी सपना यह है की आप विदेश में जाकर अपनी आगे की पढ़ाई को जारी करना चाहते हो या फिर जॉब करना चाहते हो | यदि हाँ है, तो इसके लिए आपको  IELTS एग्जाम को क्लियर करना बेहद ज़रूरी होता है | IELTS यानि इंटरनेशनल इंग्लिसग लैंगुएज टेस्टिंग सिस्टम एक ऐसी परीक्षा होती है जिसमे आपसे अंग्रेजी भाषा का टेस्ट लिया जाता है | दरअसल बात यह की किसी भी उम्मीदवार को विदेश में जॉब या फिर पढ़ाई करने के लिए IELTS एग्जाम को क्लियर करना बेहद ज़रूरी होता है, तभी वह उम्मीदवार अपने बाहर विदेशों में जाने के सपनो को पूरा कर सकता है | IELTS एग्जाम को दुनिया भर में सबसे सर्वधनीक लोकप्रिया परीक्षा माना जाता है | आइये जाने है क्या है IELTS एग्जाम :- 

    IELTS एग्जाम क्या होता है ? 

    IELTS एक ऐसी परीक्षा होती है, जिसमें विदेश जाने वाले उम्मीदवारों से अंग्रेजी भाषा का टेस्ट लिया जाता है | यदि कोई व्यक्ति किसी भी विदेश में पढ़ना चाहते है या फिर नौकरी करना चाहता है तो फिर उस उम्मीदवार के लिए इस एग्जाम को क्लियर करना बेहद ज़रूरी होता है | इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को इंग्लिश रीडिंग, राइटिंग, लिसनिंग, स्पीकिंग जैसे स्किल की पूर्ण रूप से तैयारी करनी होती है, क्योंकि IELTS का एग्जाम इसी स्किल के आधार पर आयोजित किया जाता है |  IELTS एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके, न्यूज़ीलैंड और यूएसए जैसे देशों में जा सकते हो, क्योंकि इन देशों की यूनिवर्सिटी में IELTS एग्जाम के स्कोर को स्वीकारा जाता है | 

     IELTS एग्जाम कितने प्रकार के होता है ?

    IELTS एग्जाम दो प्रकार के होते है, पहला है अकादमिक और दूसरा है जनरल पर्पस | जिन उम्मीदवारों को  सिर्फ पढाई के विदेश जाना है तो वह अकादमिक IELTS का एग्जाम देता है और जिन उम्मीदवारों ने केवल वर्क वीजा या फिर परमानेंट बसने के लिए विदेश जाना होता है तो वह जनरल पर्पस IELTS का एग्जाम देता है | IELTS का एग्जाम कुल मिलाकर 2 घंटे 48 मिनट का होता है और साथ ही यह एग्जाम हर साल 48 अलग-अलग तारीखों में आयोजित किया जाता है | इसका मतलब यह है की IELTS एग्जाम को हर महीने 4 बार लिया जाता है | 

    IELTS एग्जाम के लिए कौन से योग्यता की आवश्यकता होती है ?

    IELTS एग्जाम को देने के लिए कुछ योग्यता की ज़रुरत नहीं पड़ती है | जिस उम्मीदवार की उम्र 16 वर्ष से अधिक है वह इस परीक्षा को दे सकता है | बाकि अलग-अलग विदेशों में जाने के लिए अलग-अलग IELTS एग्जाम के बैंड सिस्टम होते है | 

    यदि आप भी बाहर विदेशों में जाने का सपना है और IELTS एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको सही मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हो रहा है तो इसके लिए आप मास्टर माइंडस लुधियाना से परामर्श कर सकते है | यह कोचिंग सेंटर में हर तरह के सरकारी और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करवाई जाती है | इसलिए आज ही मास्टर माइंडस लुधियाना के वेबसाइट पर जाएं और दाखिला लेकर इस संस्था से जुड़े, ताकि आपको एग्जाम की तैयारी करने के साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी प्राप्त हो सके | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |